नरसिंहपुर: गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोटेगांव में 40 व्यक्तियों पर लगा 3650 रूपये का जुर्माना

नरसिंहपुर: गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोटेगांव में 40 व्यक्तियों पर लगा 3650 रूपये का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-25 10:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। निर्देशों के परिपालन में जिले में अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से कार्रवाई कर नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना किया जा रहा है। इस सिलसिले में शुक्रवार को गोटेगांव में संयुक्त टीम ने आम नागरिकों व दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क व फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर 40 व्यक्तियों पर 3650 रूपये का अर्थदंड लगाया गया। संयुक्त टीम ने तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, लोक सेवा केन्द्र और पेट्रोल पम्प भगतराम चौराहा का निरीक्षण कर कार्रवाई की। संयुक्त कार्रवाई के दौरान एसडीएम गोटेगांव श्रीमती निधि सिंह गोहल, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौसम पालेवार और पुलिस के कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News