36 हज़ार 606 मामलों में 1 करोड़ 54 लाख 19 हज़ार का जुर्माना वसूल

वाशिम 36 हज़ार 606 मामलों में 1 करोड़ 54 लाख 19 हज़ार का जुर्माना वसूल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 14:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में दुर्घटनाओं का प्रमाण कम हो, इस दृष्टि से परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने मोटार वाहन कानून की विविध धाराओं के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करनेवाले 36 हज़ार 606 प्रकरणाें में 1 करोड़ 54 लाख 19 हज़ार 200 रुपए का जुर्माना 1 जनवरी से 30 नवंबर 2022 की समयावधि में नागरिकों से वसूल किया । उपप्रादेशित परिवहन कार्यालय वाशिम की ओर से उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि वाशिम जिले में चारों दिशाओं से राज्य व राष्ट्रीय महामार्ग गुज़रने तथा सड़कें सिमेंट कांक्रीट की होने से वाहन चालक तेज़ रफ्तार से वाहन चलाते है । ऐसे में दुर्घटनाओं का प्रमाण कम करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग लगातार सतर्क रहता है । यात्रा के दौरान हेलमेट न पहनना, सिट बेल्ट न लगाना, नियम से अधिक यात्री ढुलाई करना, मोटार वाहन नियमांें का पालन न करनेवाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने उक्त कार्रवाई की है । उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2022 की समयावधी में 439 दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने के मामले में 1 लाख 53 हज़ार रुपए, चौपहिया वाहनाें में वाहन चलाते समय 345 वाहन चालकों पर सिट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने के मामले में 64 हज़ार रुपए, 80 अवैध यात्री ढुलाई प्रकरणों में 3 लाख 19 हज़ार 500 रुपए, 224 ओवरलोड प्रकरणों में 70 लाख 72 हज़ार रुपए, 32 स्कूल बसों पर कार्रवाई प्रकरणों में 3 लाख 12 हज़ार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया । इसी प्रकार 217 अनुज्ञप्ति निलंबन की कार्रवाई भी की गई । परिवहन विभाग ने यातायात नियमाें का पालन न करनेवाले व्यक्ति के विरुध्द तथा दोषी वाहनाें के विरुध्द 1337 प्रकरणाें में 79 लाख 21 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया । पुलिस विभाग की जिला यातायात शाखा ने 1 जनवरी से 30 नवंबर 2022 की समयावधि में 35 हज़ार 269 प्रकरणाें में 74 लाख 98 हज़ार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया । इसमें हेलमेट की 178 कार्रवाईयों में 89 हज़ार रुपए, 1061 सिट बेल्ट प्रकरणाें में 2 लाख 12 हज़ार 200 रुपए और 34 हज़ार 30 अवैध यात्री ढुलाई प्रकरणाें में 71 लाख 97 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया । यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी और नागरिकों से वाहन चलाते समय यातायात के नियमाें का पालन करने की अपील उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेश्वर हिरडे ने की ।

Tags:    

Similar News