पानी से लबालब भरे, एक ओर से फूटे कुएं से पुराने खिलौने निकाल रहा था बच्चा, पैर फिसलने से डूबा, मौत

पानी से लबालब भरे, एक ओर से फूटे कुएं से पुराने खिलौने निकाल रहा था बच्चा, पैर फिसलने से डूबा, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-04 11:59 GMT
पानी से लबालब भरे, एक ओर से फूटे कुएं से पुराने खिलौने निकाल रहा था बच्चा, पैर फिसलने से डूबा, मौत

* छह बहनों के इकलौते भाई की कुएं में डूबने से मौत, बछौन चौकी के जगतपुर का मामला
डिजिटल डेस्क  छतरपुर ।
बछौन चौकी अंतर्गत ग्राम जगतपुर पानी से लबालब भरे क्षतिग्रस्त कुएं में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जगतपुर निवासी लाला अनुरागी का पुत्र बीती शाम घर में बिना बताए साईकिल से खेत पर चला गया। खेत में स्थित कुएं में पुराने खिलौने दिखे, जिसे निकालने के लिए बालक कुएं के पास गया। चूंकि कुएं की जगत से चार फीट नीचे पानी था। कुएं से खिलौने निकालते समय ही उसका पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। देर शाम तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो पिता और परिवार के अन्य सदस्य बच्चे की तलाश करते हुए खेत की तरफ गए, तभी कुएं के पास उसकी साइकिल खड़ी हुई मिली। लिहाजा कुएं के अंदर बांस डालकर देखा, तो बांस से शव टकराया। बाद में शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
6 बेटियों के बाद पुत्र हुआ था
स्थानीय लोगों ने बताया कि लाला अनुरागी की 6 बेटियों के बाद पुत्र का जन्म हुआ था। कुएं में डूबने से पुत्र की मौत होने के बाद से माता पिता का बुरा हाल है। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि कल तक जो बेटा घर में सब का दुलारा था वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद से गांव के लोग भी दुखी हैं। 
मर्ग कायम कर पुलिस कर रही घटना की जांच
कुएं में शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाने के बाद पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बालक कुएं में खिलौने निकालते समय ही फिसलकर कुएं में गिर गया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।


 

Tags:    

Similar News