दो गुटों में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट, गिरफ्तार

वारदात दो गुटों में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट, गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-27 13:06 GMT
दो गुटों में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मलकापुर। तहसील के मौजे दसरखेड यहां रविवार को दो गुटों में मामुली बात को लेकर विवाद होकर मारपीट होने की घटना घटी, इस मामले में एमआईडीसी पुलिस ने १५ व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर ११ आरोपियों को गिरफ्तार किया, तथा उन्हें न्यायालय के सामने पेश करने पर उन्हें न्यायालयीन हिरासत में भेजने का आदेश न्यायालय ने दिया हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौजे दसरखेड यहां शादी के पंगत में पानी देने के मामुली कारण पर से विवाद हुआ, जिस कारण रूपांतर मारपीट में हुआ। इस मारपीट में कुछ व्यक्ति घायल हुए होकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया, इस मामले में एमआईडीसी पुलिस पुहेकां संदिप पवार के शिकायत पर से दोनो गुटो के श्रीकृष्ण सुनील मुलांडे,गणेश नारायण पाटील, राजेश प्रल्हाद लांडे, प्रवीण संतोष शेलके, गणेश रमेश साठे,धनराज संतोष पाटील, नीना बाजीराव थारकर, सत्यजित नीना थारकर, विनोद सोपान एकडे, संदेश निव्रुत्ती थारकर, सचिन नीना थारकर एवं अादि ऐसे कुल १५ व्यक्तियों के खिलाफ धारा १४३,१४७,१४८, १४९,१६० भादवी समेत धारा १३५ मुपोका तहत अपराध दर्ज किया हैं। घटना के बाद विगत दो दिनों से मौजे दसरखेड में तणावपूर्ण शांतता हैं, इस मामले में ११ आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया गया, न्यायालय ने उक्त सभी को न्यायालयीन कस्टडी में रखने का आदेश दिया हैं, आगे की जंाच पुलिस निरीक्षक आनंद महाजन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News