तहसील कार्यालय के गेट के समीप किया श्राध्द, जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
अनोखा आंदोलन तहसील कार्यालय के गेट के समीप किया श्राध्द, जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
डिजिटल डेस्क, मलकापुर. जरूरत मंदो को शासन की ओर से दिए जानेवाले विविध योजना का लाभ यह समय पर नहीं मिला रहा, इस बाबत कई बार ज्ञापन, आंदोलन करने पर भी शासन, प्रशासन दखल नहीं ले रहा हैं। शासन प्रशासन जिंदा हैं कि नहीं ? ऐसा सवाल उपस्थित करते प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिला उपाध्यक्ष अजय टप के नेतृत्व में शासन, प्रशासन के सर्वपित्री अमावस्या को तहसील कार्यालय के गेट समिप श्राध्द कर अनोखे आंदोलन किया गया एवं निषेध व्यक्त किया गया। शासन की ओर से जरूरतमंद एवं गरीबों के लिए उसी तरह किसानों के लिए कई योजना की घोषणा की गई हैं। इस योजना के माध्यम से उन्हें माह को मानधन दिया जाता, लेकिन आनेवाले मानधन यह समय पर न आने से ऐसे लाभार्थिंयों को कई संकटों का सामना करना पड़ता हैं। श्रावण बाल, संजय गांधी निराधार योजना, दिव्यांग के राशन कार्ड का सवाल आदि के लिए शासन, प्रशासन की जिम्मदारी हैं, लेकिन वे इन समस्या की ओर अनदेखी कर रहे हैं। तो विगत कई माह से इस योजना के केसेस पेंडिग गिरे हैं, जिस कारण जरूरतमंदो को इस योजना का लाभ से वंचित रहने की नौबत आई हैं।
उसी तरह विगत कुछ माह में हुए बारिश कारण किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं, जिस कारण किसान संकट में घिरा हैं, उन्हंंे इस संकट से बाहर निकालने के लिए गिला अकाल घोषित कर तुरंत आर्थिक मदद देने की जरूतर हैं। लेकिन इस और भी शासन अनदेखी कर रहा हैं। गहरे निंद में सोए हुए शासन को जगाने के लिए आंदोलन भी करके देखे, लेकिन किसी भी तरह की दखल शासन, प्रशासन ने ली नहीं। जिस कारण शासन, प्रशासन जिंदा हैं कि नहीं ? ऐसा सवाल प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से तहसील कार्यालय के गेट समिप पान पुंजकर श्राध्द कर अनोखा आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय टप समेत तहसील प्रमुख अजित पुंदे, शहर युवा अध्यक्ष संतोष जाधव, अपंग तहसील प्रमुख राहुल तायडे, शहर उपप्रमुख उमेश जाधव, हेमंत जगताप, विजय पाथरकर, देविदास बोंबटकर, शितल जांगडे समेत प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर उपस्थित थें।