किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। बीते तीन दिनों से तहसील कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे किसानों में से तीन किसान गुरूवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासनों को दरकिनार करते हुए किसानों ने अब उग्र आंदोलन का मन बनाते हुए शनिवार को चकाजाम की चेतावनी भी दी है। यहां पर किसान चौधरी नन्हेवीर बिल्थारी, ज्ञानी सिंह झीलवाले काचरकोना, मुन्ना पटेल बैरीवाले खैरी ने प्रत्येक किसान का पूर्ण भुगतान होने की स्थिति तक आमरण अनशन प्रारंभ किया है।
उल्लेखनीय है कि धरना दे रहे किसान संघ के पदाधिकारी व सदस्यों सहित क्षेत्र के किसानों का कहना है कि आश्वासन देकर शासन प्रशासन किसानों से छल कर रहा है। उपज को बेचने के बाद 4 माह का समय हो गया है, लेकिन अभी तक आधा भुगतान ही हो पाया है।
यह है भुगतान की स्थिति
तेंदूखेड़ा मंडी में लगभग 3544 किसानों ने अपनी उपज बेची थी। इन किसानों का 34 करोड़ 22 लाख के लगभग की राशि का भुगतान किया जाना है जिसमें शासन के द्वारा अभी तक लगभग 1500 किसानों का ही 16 करोड़ 56 लाख रुपये का भुगतान किया है। शेष राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
रबी फसल व त्यौहार सामने
किसानों ने बताया कि अभी रबी फसलों की बोवनी का समय है। जिसके लिए बीज और अन्य सामग्री खरीदने तक की व्यवस्था नहीं है। खरीफ के लिए कर्ज लेकर काम चलाया था जिसके लिए व्यापारी अब तकादा कर रहे हैं। इसके साथ ही आगामी सप्ताह में दीपावली जैसे पर्व पर परिजनों की आवश्यकताएं पूर्ण करने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है। भुगतान न होने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है।
करेंगे उग्र प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि गांधीवादी तरीके से बीते माहों में धरना प्रदर्शन का असर प्रशासन शासन पर नहीं पड़ रहा है। अब सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए कल शनिवार को किसानों के द्वारा जंगी प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में किसान शामिल होगें। जिसकी संपूर्ण जबावदेही प्रशासन की होगी।
मूंग के लिए जारी की राशि
धरना प्रदर्शन की स्थिति के चलते प्रशासन द्वारा तेंदूखेड़ा के किसानों के लिए राशि जारी की गई है। जिला विपणन अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा सहकारी विपणन संस्था चांवरपाठा- खुलरी (तेंदूखेड़ा) को समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंग के भुगतान के लिए किसानों हेतु दो करोड़ 37 लाख 20 हजार 350 रूपये की राशि जारी की गई है।