खण्डवा: किसान पार्सल ट्रेन अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी
खण्डवा: किसान पार्सल ट्रेन अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा रेल्वे स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक श्री वी.सी. गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेल्वे द्वारा नासिक से दानापुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल कृषि पार्सल ट्रेन संचालित की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए और किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस किसान रेल पार्सल गाड़ी को अब सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंगलवार, गुरूवार और शनिवार के दिन नासिक से चलेगी तथा वापसी में मुजफ्फरपुर से गुरूवार, शनिवार व सोमवार को रवाना होगी। इससे किसान, व्यापारी, बाजार समितियां, लोडर ज्यादा से ज्यादा अपना माल भेज सकते हैं। गाड़ी क्रमांक - 00107 डाउन देवलाली से मुजफ्फरपुर किसान पार्सल गाड़ी यह हर मंगलवार , गुरूवार और शनिवार को प्रस्थान स्टेशन से 18:00 बजे प्रस्थान करके गुरूवार, शनिवार व सोमवार को सुबह 4:45 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन को पहुचेंगी। वापसी में यही ट्रेन गुरूवार, शनिवार व सोमवार को प्रात: 8 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर अगले दिन शाम को देवलाली-नासिक पहुंचेंगी। खण्डवा में यह ट्रेन नासिक से मुजफ्फरपुर जाते समय बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात्रि 2:10 बजे आयेगी तथा 2:25 बजे रवाना होगी। वापसी में यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से नासिक जाते समय सुबह 7:15 बजे खण्डवा आयेगी व 7:30 बजे खण्डवा से रवाना होगी। श्री गुप्ता ने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि यदि वे अपनी कृषि उत्पादन को इटारसी, मुजफ्फरपुर, दानापुर, कटनी, सतना, जबलपुर, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव, मनमाढ़ की ओर भेजना चाहते है तो खण्डवा रेल्वे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। श्री गुप्ता का मोबाइल नम्बर 73899-36245 है।