किसान ने कीटनाशक पिया, मौत -फसल खाक हो जाने से था दुखी
किसान ने कीटनाशक पिया, मौत -फसल खाक हो जाने से था दुखी
डिजिटल डेस्क दमोह । यहां एक किसान ने कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया । बताया जाता है कि उसकी एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो जाने से वह दुखी था । सूत्रों के अनुसार जिले में लगातार खड़ी फसल जलने की घटना बहुत तेजी से सामने आ रही हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है अब तक जिले में अलग-अलग स्थानों में 100 एकड़ से भी अधिक फसलें जलकर खाक हो गई है. जिससे किसानों के चेहरे पर निराशा छाई हुई है । ऐसा ही एक मामला नोहटा थाना के चेलोद टपरिया से सामने आया जहां बुधवार रात किसान वेडी अहिरवाल के खेत मे अचानक बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई करीब एक एकड़ की फसल जल कर खाक हो गई । इसके गम में किसान ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी जिला अस्पताल दमोह में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर गुरुवार की सुबह मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। नोहटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।