तेल व वनस्पति घी की मिलावट से तैयार कर रहा था नकली देशी घी

संजीवनी नगर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, संचालक गिरफ्तार तेल व वनस्पति घी की मिलावट से तैयार कर रहा था नकली देशी घी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-16 17:22 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदन कॉलोनी में नकली घी का कारखाना संचालित होने की सूचना पर शनिवार की रात क्राइम ब्रांच व थाने की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की। छापे के दौरान वनस्पति घी व सोया तेल की मिलावट कर नकली घी बनाने वाले छटीलाल गुप्ता को पकड़कर मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान डिब्बों में भरकर रखा गया नकली देशी घी व उसमें मिलावट के उपयोग में आने वाला वनस्पति घी, सोया तेल, एसेंस व पैकिंग आदि का सामान बरामद कर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन शिकंजा के दौरान मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा निर्देशित किए जाने पर पुलिस टीम ने संजीवनी नगर चंदन कॉलोनी में नकली देशी घी तैयार कर आसपास के क्षेत्रों में व छोटी-मोटी दुकानों में सस्ते दाम पर बेचने वाले छटीलाल गुप्ता को पकड़ा। उसके घर की तलाशी लेने पर 18 किलो वनस्पति घी, साढ़े 6 किलो तैयार किया गया नकली देशी घी, 11 किलो क्रीम, एसेंस, 2 चूल्हा, गैस टंकी, गंज व पैकिंग के लिए रखा गया सामान आदि जब्त किया। जब्त किए गये नकली देशी घी का सैम्पल परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे के प्रतिवेदन पर धारा 420, 272, एवं 51, 52, 26 आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News