अलीराजपुर: नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम 3 सितंबर 2020 को

अलीराजपुर: नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम 3 सितंबर 2020 को

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 10:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत नवीन पात्र हितग्राहियों को 3 सितंबर 2020 को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित व वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में से छूटे हुए परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण एवं खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंडी प्रांगण अलीराजपुर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी रहेंगे। कार्यक्रम में जिले भर के सभी विकासखंडों से 200 हितग्राहियों को बुलाया जाकर हितग्राहियो को नवीन पात्रता पर्ची वितरण, सितंबर 2020 की पात्रतानुसार एनएफएसए अंतर्गत 5 किलोग्राम प्रति सदस्य खाद्यान्न, एक किलो नमक का प्रदाय किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजनान्तर्गत 4 किलोग्राम प्रति सदस्य खाद्यान्न, एक किलो दाल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों को एनएफएसए एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत हितग्राहियों की हकदारी, वितरण व्यवस्था, शिकायत निवारण तंत्र, पोर्टबिलिटी, नॉमिनी के साथ-साथ सर्तकता समितियों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेन्सींग, मास्क लगाने तथा हैंड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए है।

Similar News