निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण गतिविधियों संबंधित दिशा निर्देश जारी किये
निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण गतिविधियों संबंधित दिशा निर्देश जारी किये
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. की सम्पूर्ण 230 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण कार्यक्रम में निम्नानुसार संशोधन किया है। उक्त पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली की अवधि 25 नवंबर 2020 होगा। उक्त कार्यक्रम अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के नवीन कार्यक्रम अनुसार 25 नवंबर 2020 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 25 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020, विशेष कैम्प की तिथि 12 दिसंबर 2020 एवं 13 दिसंबर 2020 तथा 19 दिसंबर 2020 एवं 20 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक एवं निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस का अद्यतन करने की तिथि तथा डेटाबेस को अद्यतन करना रहेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा। श्री तोमर ने बताया आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2021 उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार होगा। निर्वाचक नामावली 2016 के मैनुअल में दिये गए प्रावधानों और संबंधित निर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण का कार्य किया जाने के निर्देश दिए गए है। साथ उक्त पुनरीक्षण गतिविधियों संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये गए है।