लावारिस स्थिति में मिले वृध्द को एकनिष्ठा ने दिया जीवनदान
खामगांव लावारिस स्थिति में मिले वृध्द को एकनिष्ठा ने दिया जीवनदान
डिजिटल डेस्क, खामगांव. एकनिष्ठा जनसेवा फाऊंडेशन के जनसेवकों को अमित खत्री ने फोन कर बताया कि अग्रसेन चौक स्थित श्री दत्त मंदिर सामने एक अज्ञात वृध्द तीन दिनों से लावारिस स्थिति में जमीन पर गिरा है। उक्त जानकारी मिलते ही 19 दिसम्बर की रात आठ बजे एकनिष्ठा जनसेवा फाऊंडेशन संस्थापक सूरज यादव समेत, करन सरडे, प्रदीप शमी, सिध्देश्वर निर्मल, लखन सारसार घटनास्थल पर पहुंचे तथा लावारिस वृध्द से पूछताछ करने पर वृध्द ने बताया कि ‘तीन दिन से मैं गिरा हुआ हूं, उठते नहीं बनता, हालत बहुत गंभीर है, मैंने रास्ते से आने जाने वाले लोगों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करने विनती की लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी’। वृध्द व्यक्ति का नाम तुकाराम किसन गव्हाले उम्र 60 निवासी लक्कडगंज भड़भड़ी जिन खामगांव का निवासी है। उनका कोई रिश्तेदार न होने की जानकारी मिलते ही एकनिष्ठा फाऊंडेशन के जनसेवकों ने एक ऑटो में वृध्द को डालकर सामान्य अस्पताल में ले जाकर वार्ड क्रमांक एक में भर्ती किया। वृध्द पर इलाज शुरु होने की जानकारी सूरज यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा दी है।