ईई ने एसई को लिखा पत्र... कहा- मेरे साथ अभद्रता कर जान से मारने की कोशिश की गई
छिंदवाड़ा ईई ने एसई को लिखा पत्र... कहा- मेरे साथ अभद्रता कर जान से मारने की कोशिश की गई
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।पेंच परियोजना की डी-४ वितरक नहर में चल रहे लाइनिंग के काम को रोककर कार्यपालन यंत्री के आक्रोशित किसानों द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया है। कार्यपालन यंत्री आरके भलावी ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सिवनी के ग्राम सिहोरा व खामखरेली के २५ से ३० ग्रामीणों ने नहर का काम बंद करा दिया। मंगलवार को उन्हें फोन पर सूचना देकर उन्हें बुलाया। जब वे मौके पर पहुंचे तो उनके साथ गाली गलौच व झूमा-झटकी की गई। एक किसान पर नामजद जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। एसई को यह भी बताया कि इस दौरान उनके साथ मौजूद ठेकेदार राहंगडाले, हमीद खान, उपयंत्री एमएल उइके व आरके डेहरिया ने उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों से बचाया। पत्र के जरिए ईई भलावी ने बंद किए गए कार्य को पुन: शुरू कराने व आत्मरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की है। साथ ही उत्पात मचाने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध शासकीय कार्य बाधा डालने, गाली गलौच करने व जान से मारने की कोशिश पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
क्या है मामला
सिवनी ब्रांच केनाल से निकली डी-फोर नहर का एलाईमेंट बदलकर दूसरी जगह से निर्माण किया जा रहा है। नहर को एक तालाब में छोड़ा जा रहा है। ग्रामीण सोनाडोंगरी से सीधे खामखरेली, सिहोरा, डुंगरिया, झीलपिपरिया होते हुए नहर बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग के चलते उन्होंने काम बंद करा दिया है।
इनका कहना है...
॥ग्रामीणों द्वारा नहर का काम रोककर कार्यपालन यंत्री के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत पुलिस से की गई है।