एजुकेशन व मेडिकल हब बनेगा छिंदवाड़ा- नकुलनाथ ,दैनिक भास्कर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
एजुकेशन व मेडिकल हब बनेगा छिंदवाड़ा- नकुलनाथ ,दैनिक भास्कर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दैनिक भास्कर के तत्वावधान में नगर निगम के सहयोग से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को दशहरा मैदान में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद नकुलनाथ ने बच्चों को स्वच्छता, जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं तत्पर व सजग रहने एवं दूसरों को भी जागरुक करने की शपथ मुख्य अतिथि नकुलनाथ ने दिलाई। उन्होंने दैनिक भास्कर की चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा एजुकेशन व मेडिकल हब के रुप में जाना जाएगा। पूरे महाकौशल में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा में खुलने जा रही है। एग्रीकल्चर कॉलेज प्रारंभ होने जा रहा है। इससे पहले हार्टीकल्चर कॉलेज खुल जाएगा। हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है। 12 सौ बेड का स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी खुलेगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा देश का एकमात्र जिला है जहां पर 12 केंद्रीय विद्यालय हैं। जिले में पंद्रह साल पहले ही स्किल सेंटर खुल गए थे। इसके लिए कमलनाथ जी की सोच है कि जब बच्चे बड़े हों तो यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सही जगह रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बच्चों से कहा कि छिंदवाड़ा का भविष्य आप सब हो। आपने स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण की जो शपथ व संकल्प लिया है, उसे घर-घर तक पहुंचाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए सभी को सम्मिलित प्रयास करने होंगे। कमलनाथ जी ने प्रदेश की नदियों को स्वच्छ व संरक्षित करने की योजना स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े इस तरह के आयोजन दैनिक भास्कर द्वारा समय-समय पर किए जाते हैं। दैनिक भास्कर के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह में शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
यह रहे अतिथि
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिपं सीईओ वरदमूर्ति मिश्रा, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर पाटनी, विश्वनाथ ओक्टे, अमित सक्सेना, मनीष पांडे उपस्थित रहे।
पौधे भेंट कर किया स्वागत
प्रारंभ में दैनिक भास्कर के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत किया।