ईडी ने राकांपा नेता मुश्रीफ के घर पर की छापेमारी

कार्रवाई ईडी ने राकांपा नेता मुश्रीफ के घर पर की छापेमारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-11 15:46 GMT
ईडी ने राकांपा नेता मुश्रीफ के घर पर की छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को राकांपा नेता और पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के कोल्हापुर के कागल में स्थित घर पर छापेमारी की। मुश्रीफ के खिलाफ संताजी घोरपडे चीनी मिल से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में ईडी ने पिछले दो महीनों में तीसरी बार छापेमारी की है। बांबे हाईकोर्ट से मुश्रीफ को राहत मिलने के अगले ही दिन शनिवार सुबह करीब आधा दर्जन ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में मुश्रीफ के समर्थक भी घर के बाहर पहुंच गए और मुश्रीफ को परेशान करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। करीब नौ घंटे की जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद ईडी अधिकारी शाम साढ़े चार बजे के करीब मुश्रीफ के घर से वापस गए। मामले में आरोप है कि कोलकाता स्थित बोगस कंपनियों के जरिए चीनी मिल में 158 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। वहीं छापेमारी के दौरान मीडिया से बातचीत में मुश्रीफ की पत्नी सायरा ने भी कहा कि ईडी उनके परिवार को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी को हमे गोली मार देनी चाहिए। राकांपा की सुप्रिया सुले ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का राजनीतिक मकसद के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सीबीआई, ईडी ने अनिल देशमुख के परिवार पर 109 छापे मारे। केंद्रीय एजेंसी की 95 फीसदी कार्रवाई विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हो रही है।  शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता और सांसद संजय राऊत ने भी केंद्रीय एजेंसियों की मदद से विरोधियों को परेशान किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी के नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई फर्जी है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि असली किसानों के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सरकार इस तरह की कार्रवाई कर रही है।

रोजरी एजुकेशन ग्रुप का पार्टनर गिरफ्तार  

प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जी तरीके से लोन लेकर बैंक को चूना लगाने के आरोप में रोजरी एजुकेशन ग्रुप के पार्टनर विनय अरन्हा को गिरफ्तार किया है। अरन्हा को गिरफ्तारी के बाद पुणे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 20 मार्च तक ईडी हिरासत में भेज दिया गया। आरोप है कि विनय ने कॉसमास कोआपरेटिव बैंक से फर्जी कागजात के आधार पर 46 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया था जिसे उसने वापस नहीं लौटाया। इन पैसों की इस्तेमाल उसने बॉलीवुड सितारों से जुड़े कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए किया था। 

 

Tags:    

Similar News