स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नपा टीम ने ट्रेंचिंग ग्राउंउ का किया अवलोकन

स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नपा टीम ने ट्रेंचिंग ग्राउंउ का किया अवलोकन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-01 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के चलते नपा टीम ने शनिवार को पन्ना रोड स्थित कचरा प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन कर कचरा निष्पादन और वर्मी कम्पोस्टिंग खाद बनाने की गतिविधियों पर कार्य कराया। कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक शीलेंद्र सिंह और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार अधोलिखित थीम के आधार पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते नपा टीम ने कचरा प्रस्संस्करण केंद्र पहुंचकर खाद बनाने और कचरा निष्पादन के बारे में विस्तारपूर्वकर कर्मचारियों को समझाया। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक एसएस बुंदेला और नोडल अधिकारी सब इंजीनियर महेंद्र पटेल ने कर्मचारियों को मौके पर कचरा पृथककरण एवं खाद कम्पोस्टिंग खाद बनाकर कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। कचरा केंद्र प्रभारी रविंद्र पाल तिवारी के द्वारा सीएमओ से बाउंड्रीबांल बनवाने की बात रखी गई जिस पर मौके पर ही सीएमओ के द्वारा सबइंजीनियर को कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया।

Similar News