तीन दवा दुकानों के ड्रग लाइसेंस सस्पेंड, दो को नोटिस

छिंदवाड़ा तीन दवा दुकानों के ड्रग लाइसेंस सस्पेंड, दो को नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-03 10:50 GMT
तीन दवा दुकानों के ड्रग लाइसेंस सस्पेंड, दो को नोटिस

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग के औषधि निरीक्षक द्वारा जिले की दवा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। जांच के दौरान बिछुआ की दो और लिंगा की एक दुकान में मिली अनियमितताओं के चलते संचालक को नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर तीनों दवा दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए है। वहीं छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के दो दवा दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर्स बस स्टैंड बिछुआ, मेसर्स पटेल मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स बस स्टैंड बिछुआ और मेसर्स पटेल मेडिकल स्टोर्स बडग़ोना रोड लिंगा में लापरवाही मिली थी। तीनों दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। संचालकों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर वर्मा मेडिकल स्टोर्स का बीस दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। पटेल मेडिकल बिछुआ और पटेल मेडिकल स्टोर्स लिंगा के सात-सात दिनों के लिए लाइसेंस सस्पेंड किए गए है। वहीं शहर के पीजी कॉलेज रोड स्थित मेसर्स संस्कार मेडिकल एवं जनरल स्टोर और मेसर्स मानस मेडिकल एंड जनरल स्टोर ग्राम ढाना अमरवाड़ा में अनियमितताएं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News