मोटापा नियंत्रण मुहिम के ब्रांड एम्बेसडर बने डॉ. जगन्नाथ दीक्षित

मोटापा नियंत्रण मुहिम के ब्रांड एम्बेसडर बने डॉ. जगन्नाथ दीक्षित

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-19 15:04 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के मोटापा नियंत्रण मुहिम के लिए डॉ. जगन्नाथ दीक्षित को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने दीक्षित को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। दीक्षित फिलहाल लातूर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। सरकार की तरफ से दिए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से मोटापे के नियंत्रण के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इस विषय में अनुभव और ज्ञान होने के कारण दीक्षित की नियुक्ति राज्य के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में की गई है।

दीक्षित ने शारीरिक स्वास्थ्य और उसका आहार से रिश्ते के बारे में शोध करके स्वयं की पद्धति को विकसित की है। उनके द्वारा विकसित पद्धति से देश और विदेश में कई मरीजों का फायदा हुआ है। इसलिए मोटापे से होने वाले दुष्परिणाम को कम करने के लिए सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान में दीक्षित का अनुभव उपयोगी साबित होगा। 

Similar News