समता फाउंडेशन का घर-घर जाकर टीकाकरण

रिसोड़ समता फाउंडेशन का घर-घर जाकर टीकाकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-16 13:17 GMT
समता फाउंडेशन का घर-घर जाकर टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, रिसोड़| हर घर दस्तक के अंतर्गत स्थानीय समता फाउंडेशन की ओर से शहर में घर-घर जाकर कोरोना टीके के बूस्टर डाेज़ देने का कार्य गत 13 जून से प्रारंभ किया गया । समता फाउंडेशन की ओर से कोरोना महामारी की पहली लहर से ही रिसोड़ शहर व तहसील के नागरिकों का टीकाकारण किया जा रहा है । बीमार होकर उपचार करने की बजाए बीमारी ना होना ही ठीक, यह उद्देश सामने रखकर संपूर्ण शहर में कोरोना के पहले व दूसरे टीके के साथही बूस्टर डोज़ लगाकर नागरिकाें का शतप्रतिशत टीकाकारण किया गया । संभावित कोरोना की चौथी लहर के बीच समता फाउंडेशन ने रिसोड़ शहर के लिए MAIT निज़ामपुर, नगर परिषद बालक प्राथमिक शाला व श्री उत्तमचंजी बगडिया महाविद्यालय इन स्थानों पर टीकाकारण केंद्र शुरु कर बुस्टर डोज़ देने का कार्य प्रारंभ किया है । इन टीकाकरण केंद्राें के अलावा शहर के नागरिकों से शतप्रतिशत टीकाकारण करवाने, इस हेतु अखबार, सोशल मीडिया, आटो रिक्षा के साथही प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर जनजागृति की । साथही शासन के हर घर दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर जाकर नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है । इस कार्य में वाशिम जिला स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सालय, नगर परिषद का सहयोग भी फाउंडेशन को मिल रहा है । स्वयं कोविशिल्ड टीका खरीदकर इतने बड़ी आबादी को पहला-दूसरा और बुस्टर डोज़ देकर शतप्रतिशत टीकाकारण करनेवाली समता फाउंडेशन देश की एकमेव सेवाभावी संस्था है । स्वास्थ, शिक्षा, स्वयं रोज़गार, स्वच्छता व शहर सौंदर्यीकरण तथा पानी रोको पानी बचाओ अंतर्गत फाउंडेशन फिलहाल बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है । शहर के नागरिकों से बुस्टर डोज़ लेकर कोरोना महामारी से स्वयं के साथही अपने परिवार की सुरक्षा करने का आव्हान समता फाउंडेशन की ओर से किया गया है ।

Tags:    

Similar News