निरीक्षण के दौरान ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर

छिंदवाड़ा निरीक्षण के दौरान ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-24 10:32 GMT
निरीक्षण के दौरान ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके और जिला अस्पताल के सीएस डॉ.शिखर सुराना की टीम ने बुधवार को ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह ९.३० बजे तक ओपीडी में लगभग ८० प्रतिशत डॉक्टर पहुंचे ही नहीं थे। सुबह ९ बजे से मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के लगभग ६० डॉक्टरों की ओपीडी कक्ष में ड्यूटी होती है। इसके अलावा इमरजेंसी कक्ष में सिर्फ एक डॉक्टर होने पर अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की भी आपातकालीन ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जिन्हें बैठक लेकर डीन और सीएस को अस्पताल की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को गायब मिले चिकित्सकों की सूची अग्रिम कार्रवाई के लिए डीन द्वारा कमिश्नर को भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News