365 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित

नागपुर 365 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-27 11:36 GMT
365 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले की 13 तहसीलों में कुल 365 ग्राम पंचायतों के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस वर्ष के अंत में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों और नए प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के लिए यह घोषणा हुई है। 30 जनवरी तक तहसीलदार सुपर इमोज द्वारा गूगल अर्थ मैप को अंतिम रूप दें। 7 फरवरी तक संबंधित तलाठी व ग्राम सेवक संयुक्त स्थल निरीक्षण कर सीमा का निर्धारण करें। 15 फरवरी तक तहसीलदार को उनकी अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वार्ड रचना की जांच करनी चाहिए। इस समिति में समूह विकास अधिकारी और संबंधित मंडल अधिकारी शामिल होंगे। उक्त समिति 21 फरवरी तक वार्ड संरचना प्रस्ताव का प्रारूप उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिलाधीश को प्रस्तुत करें। 3 मार्च तक जिलाधीश  नमूना बी (ड्राफ्ट वार्ड स्ट्रक्चर) का संक्षिप्त निरीक्षण करेंगे और जरूरत पड़ने पर सुधार के साथ इसे मंजूरी देंगे। तहसीलदार की अध्यक्षता वाली समिति 14 मार्च तक किए गए संशोधनों को शामिल करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृत करे तथा समिति के सभी सदस्य उस पर हस्ताक्षर करें। तहसीलदार 17 मार्च तक मॉडल बी में प्रारूप वार्ड संरचना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित करें। प्रभाग रचना प्रारूप पर आपत्तियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी। 28 मार्च को प्राप्त समस्त आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी। उपविभागीय अधिकारी 6 अप्रैल को प्राप्त सभी आपत्तियों एवं सुझावों पर अंतिम सुनवाई करेंगे।  11 अप्रैल को हर आपत्ति और सुझाव पर फीडबैक दर्ज कर अंतिम निर्णय के लिए जिलाधीश को प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रभाग रचना को अंतिम रूप देना

17 अप्रैल को उपविभागीय अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों की जांच कर जिलाधीश प्रभाग रचना को अंतिम रूप देकर राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे। उप सचिव मनोज जाधव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अंतिम प्रभाग रचना का 25 अप्रैल को (मॉडल ए में) जिलाधीश द्वारा  प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News