जिला जेल का प्रहरी और नौगांव थाने के 2 बंदी संक्रमित मिले
जिला जेल का प्रहरी और नौगांव थाने के 2 बंदी संक्रमित मिले
डिजिटल डेस्क छतरपुर । ट्रू नॉट मशीन की जांच में जिला जेल का प्रहरी और नौगांव थाने के 2 बंदी संक्रमित मिले हंै। जिला जेल में एंट्री का कार्य संभालने वाला प्रहरी किसी बंदी के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है,वहीं पुलिस थाना नौगांव द्वारा 2 आरोिपयों को जिला जेल भेजने के बाद एंंट्री के पहले हुई जांच में 20 वर्षीय सिद्दीकी और 60 वर्षीय निरंजन वृद्ध कैदी संक्रमित मिले है। वहीं रावत 29 वर्षीय प्रहरी भी संक्रमित मिला है। ईशानगर के धमौरा गांव में 30 वर्षीय कुशवाहा युवक संक्रमित मिलने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या कुल 749 हो गई है। वहीं 25 नए संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अब कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 602 हो गई है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 126 हो गई है।
25 संक्रमित स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
सोमवार को जिले के सीसीसी महोबा रोड से 10, सीसीसी नौगांव से 3, सीसीसी 9,खजुराहो से एक एवं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 2 संक्रमितों मिलाकर कुल 25 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ लोगें को प्रमाण पत्र और गुलदस्ता देकर डॉक्टरों ने डिस्चार्ज किया और आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन के लिए समझाइश दी गई।