जिलाधिकारी ने कहा - रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य तत्काल पूर्ण किए जाएं

 वाशिम जिलाधिकारी ने कहा - रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य तत्काल पूर्ण किए जाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-29 12:02 GMT
जिलाधिकारी ने कहा - रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य तत्काल पूर्ण किए जाएं

डिजिटल डेस्क, वाशिम. भुगर्भ का जलस्तर नियोजन से बढ़ाने के लिए बरसात की गिरनेवाली प्रत्येक बंूद को भूगर्भ तक पहुंचाना आवश्यक है । जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में विविध विभाग, सेवाभावी संस्था तथा अशासकीय संस्थाओं से बरसात के पानी का भूगर्भ में संकलन करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने दिए । जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में सोमवार को केंद्र शासन पुरस्कृत जलशक्ति अभियानांतर्गत कैच द रेन का जायज़ा जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. की अध्यक्षता में लिया गया । इस अवसर पर वे सम्बोधित कर रहे थे । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, उपवनसंरक्षक मीणा, मृद व जलसंधारण विभाग के जिला जलसंधारण अधिकारी सुभाष आकोसकर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, प्राथमिक शिक्षाधिकारी रमेश तांगडे, वाशिम नप के मुख्याधिकारी दिपक मोरे, रिसोड़ नप मुख्याधिकारी गायकवाड, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यकारी अभियंता के प्रतिनिधि निलेश राठोड, भूजल सर्वेक्षण विकास विभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कडू, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग कार्यकारी अभियंता के प्रतिनिधि, कारंजा के गुट विकास अधिकारी श्रृंगारे, मानोरा के गुट विकास अधिकारी परिहार, रिसोड़ के गुट विकास अधिकारी सोलंके, उपशिक्षाधिकारी डाबेराव व सपकाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

समय पर कार्य पूर्ण करें { जिलाधिकारी ने कहा कि शाला, आंगनवाड़ी, ग्रामपंचायतों तथा अन्य शासकीय कार्यालयाें के भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य बरसात को ध्यान मंे रखते हुए तुरंत पूर्ण करें । इस उपक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के बाहर किए जानेवाले कार्य जलशक्ति अभियान की वेबसाईट पर अपलोड करंे । किए गए कार्यों की जिओ टैगिंग की जाए । गुटविकास अधिकारी सभी ग्रामसेवकों की सभा लेकर सभी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य निर्धारित समय पर पुर्ण करें । कुआं पुर्नभरण, बोअरवेल मरम्मत के कार्य तथा पौधारोपण के कार्य 1 जुलाई से शुरु करने की बात भी उन्होंने कही । । इस अवसर पर सम्बंधित विभागाें के अधिकारियों ने कैच द रेन मुहिम के अंतर्गत किए गए, प्रगति पर रहनेवाले तथा किए जानेवाले कार्यों की जानकारी भी दी ।

Tags:    

Similar News