जिले को मिली 65 करोड़ से ज्यादा की 22 सडक़ें
छिंदवाड़ा जिले को मिली 65 करोड़ से ज्यादा की 22 सडक़ें
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रदेश शासन ने इस बजट में पीडब्ल्यूडी की २२ सडक़ों को शामिल किया है। जिसमें दो मुख्य जिला मार्ग का उन्नयन सहित २० नई सडक़ें बनेंगी। ६५ करोड़ रुपए से ज्यादा की लगभग १०४ किलोमीटर लंबी इन सडक़ों के लिए बजट में प्रतीकात्मक तौर पर फिलहाल १-१ हजार रुपए का प्रावधान किया गया है। बजट में सडक़ों के प्रावधान के बाद अब लोक निर्माण विभाग एस्टीमेट बनाने की तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी सडक़ों की डीपीआर तैयार करने टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। डीपीआर तैयार होते ही प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर भेजी जाएगी। मंजूरी के बाद टेंडर व निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
१५ व १७ किमी लंबे दो जिला मार्ग बनेंगे:
बजट में दो जिला मार्गों की स्वीकृति भी दी गई है। दरअसल दोनों मार्गों का उन्नयन होना है। जिसमें लावाघोघरी से बीजागोरा और सौंसर मोहगांव नांदनवाड़ी मार्ग हैं। पहले की १५ किमी तो दूसरे की लंबाई १७ किमी है। जबकि २० नई सडक़ों की १ किमी से लेकर अधिकतम ७ किमी तक है।
पिछले बजट की ६ में से ३ सडक़ों को अब मिली मंजूरी:
पिछले बजट यानी वर्ष २०२१-२२ के बजट में जिले को ६ सडक़ें मिली थी। जिनमें से ३ सडक़ों को पिछले माह प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति मिल पाई है। जबकि ३ सडक़ें उक्त स्वीकृति की प्रकिया में हैं। पिछले बजट की ३ सडक़ों के लिए टेंडर प्रक्रिया अब की जा रही है। कहा जा रहा है कि अभी बजट में शामिल की गई सडक़ों के लिए भी इंतजार करना पड़ सकता है।
इनका कहना है...
बजट में शामिल की गई नई सडक़ों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। डीपीआर शासन को भेजकर मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद टेंडर व निर्माण की प्रकिया होगी।