अखिल भारतीय तीरंदाज़ी स्पर्धा में जिले को 1 स्वर्ण, 3 रजत पदक
स्पर्धा अखिल भारतीय तीरंदाज़ी स्पर्धा में जिले को 1 स्वर्ण, 3 रजत पदक
डिजिटल डेस्क, वाशिम। हालही में उत्तरप्रदेश के नोयडा में सम्पन्न हुई 10वीं अखिल भारतीय तीरंदाज़ी स्पर्धा 2021 में महाराष्ट्र पुलिस अर्चरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण तथा 3 रौप्य पदकों पर कब्ज़ा जमाया । आईटीबीपी द्वारा आयोजित की गई इस स्पर्धा में विविध खेल प्रकार में देश के विविध राज्याें से पैरामिल्ट्री फोर्स, आल इंडिया पुलिस फोर्स जैसे विविध कार्यक्षेत्राें से लगभग 318 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । स्पर्धा में महाराष्ट्र पुलिस अर्चरी टीम में वाशिम जिले की महिला पुलिस कर्मचारी भाग्यश्री बल्लाल तथा महिला पुलिसकर्मी रेखा लांडकर का समावेश था और दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया।
कम्पाउंड 50 मिटर तीरंदाज़ी खेल प्रकार में भाग्यश्री बल्लाल ने प्रथम क्रमांक प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा़ जमाया । इसी प्रकार 50 मीटर राकिंग फायनल राऊंड में द्वितीय क्रमांक तो 50 मीटर महिला टीम में से द्वितीय क्रमांक प्राप्त करते हुए 1 गोल्ड और 2 रौप्य पदक बटोरे जबकि रेखा लांडकर ने महिला टीम में द्वितिय कमांक प्राप्त कर रौप्य पदक प्राप्त करते हुए महाराष्ट्र पुलिस अर्चरी टीक के अमरावती परिक्षेत्र समेत वाशिम पुलिस दल का नाम चमकाया । उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस अर्चरी महिला टीम को रनरअप ट्राफी दिलवाई । इन दोनों खिलाड़ियों ने इससे पूर्व वर्ष 2017-18 में मनिपुर ईम्फाल में सम्पन्न अखिल भारतीय तीरंदाज़ी स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 2 कांस्य, वर्ष 2018-19 में रांची झारखंड में सम्पन्न अखिल भारतीय तीरंदाज़ी स्पर्धा में 2 स्वर्ण और 1 कांस्य, वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल सिलीगुडी में सम्पन्न अखिल भारतीय तीरंदाज़ी स्पर्धा में 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक हासिल कर वाशिम जिला पुलिस दल का नाम चमकाया था । USA में होनेवाले आगामी वर्ल्ड पुलिस फायर गेम तथा सिनियर ओपन नेशनल के लिए भागश्री बल्लाल का चयन हुआ है तो रेखा लांडकर का हैदराबाद में होनेवाले ओपन नेशनल राकिंग राऊंड के लिए चयन हुआ है।
दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार कामयाबी पर जिले के पालकमंत्री तथा गृहराज्य मंत्री शंभुराज देसाई, पुलिस महासंचालक महाराष्ट्र राज्य संजय पांडे, अपर पुलिस महासंचालक (प्रशासन) अनुप कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरावती परिक्षेत्र अमरावती चंद्रकिशोर मिना, वाशिम के जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वाशिम गोरख भामरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी महाराष्ट्र राज्य मुंबई जुनेद खान, प्र. पुलिस उपअधीक्षक (गृह) वाशिम सोमनाथ जाधव, आरक्षित पुलिस निरीक्षक पो.मु. वाशिम मांगीलाल पवार, सहा प्रशिक्षक हवालदार सुरेश शिंदे, वाशिम पुलिस क्रीड़ा प्रशिक्षक आशिष जयस्वाल ने सत्कार करते हुए भविष्य में उज्ज्वल प्रदर्शन के लिए शुभेच्छा दी।