छतरपुर: नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण 7 सितम्बर को

छतरपुर: नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण 7 सितम्बर को

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-07 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सोमवार, 7 सितम्बर को नवीन पात्र हितग्राहियों को किशोर सागर रोड स्थित ऑडिटोरियम भवन में पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा। सतना सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 हितग्राहियों को पर्ची वितरण किया जाना है। इस अवसर पर छतरपुर जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान ने पात्रता पर्ची वितरण समारोह के लिए कार्यक्रम स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सहायक आपूर्ति अधिकारी रतन कुमरे, सहकारिता निरीक्षक बी.के. रुसिया और भृत्य जगदीश सेन की ड्यूटी विभागीय काउंटर के संचालन, उपभोक्ताओं को जानकारी देने एवं जागरुक करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लगाई गई है। इसी तरह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ऋषि शर्मा, राकेश कुमार कन्हौआ एवं सुश्री नियुक्ति उमाहिया, भृत्य पुष्पराज सिंह चौहान और मनीष गौड़ की ड्यूटी ऑडिटोरियम हॉल में उपस्थित होने वाले व्यक्तियों को मास्क लगवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करवाने और कार्यक्रम के दौरान मंच पर पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न के वितरण कार्य के लिए लगाई गई है, जबकि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धनीराम धुर्वे, सहकारिता निरीक्षक बी.के. रूसिया एवं एम.के. रावत और भृत्य संतोष कुमार रैकवार एवं शिवराज अहिरवार की ड्यूटी कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले व्यक्तियों को नाश्ता और जलपान वितरण एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए लगाई गई है।

Similar News