बुरहानपुर: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही "विधानसभा उप निर्वाचन-2020 नेपानगर"

बुरहानपुर: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही "विधानसभा उप निर्वाचन-2020 नेपानगर"

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-05 11:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र-179 नेपानगर के उप निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम घोषित दिनांक से ही नेपानगर विधानसभा में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। विधानसभा क्र-179 नेपानगर के उप निर्वाचन कार्यो को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यविभाजन कर दायित्व सौंपे गये है। इस दौरान निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु गठित स्थैतिक निगरानी दल में नियुक्त श्री यशवंत चक्रवर्ती उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए संभाग बुरहानपुर को कर्तव्य के निर्वहन हेतु उपस्थित नहीं होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 हेतु गठित जिला स्तरीय काल सेंटर एवं जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने दी। उन्होंने इस संबंध में निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय कॉल सेंटर में ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारी श्रीमति गीता सिकरवार कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत बुरहानपुर, श्रीमती सरोज अंजुम सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका निगम बुरहानपुर एवं श्रीमती सेंवती आर्य ब्लॉक समन्वयक मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों का कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 का उल्लघंन एवं शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही होने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा श्री विजय पचौरी जिला परियोजना अधिकारी एवं श्री मनोज मोहरे ई-गवर्नेंस प्रबंधक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

Similar News