संचालक एमएसएमई एवं मप्र लघु उद्योग निगम के प्रबंधक संचालक ने उद्योग संघों के साथ की बैठक
जबलपुर का होगा समान औद्योगिक विकास संचालक एमएसएमई एवं मप्र लघु उद्योग निगम के प्रबंधक संचालक ने उद्योग संघों के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संचालक एमएसएमई एवं मप्र लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक रोहित सिंह ने सोमवार को गारमेंट क्लस्टर और औद्योगिक क्षेत्र रिछाई के भ्रमण के बाद शाम को सर्किट हाउस में जबलपुर के प्रमुख उद्योग संघों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने सभी की बातें ध्यान सुनीं और कहा कि जबलपुर का औद्योगिक विकास प्रदेश में समान गति से किया जाएगा।
यहाँ के उद्योगों की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के पहले मल्टी स्टोरी औद्योगिक काॅम्प्लेक्स बनाने,जबलपुर में प्रदेश की पहली हर्बल मंडी बनाने, फायर एनओसी की समस्या दूर करने, मिष्ठान्न क्लस्टर, नक्शा मंजूरी की समस्याएँ दूर करने को लेकर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई, बैठक में संयुक्त संचालक उद्योग दिनेश वरकड़े, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विनीत रजक,फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे,महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, मावे की अर्चना भटनागर, लघु उद्योग भारती से मनीष पटेल एवं बीके नेमा,महाकोशल उद्योग संघ के अशोक परियानी एवं प्रवीण शर्मा, जबलपुर चेंबर से पंकज माहेश्वरी आिद उपस्थित थे।
कठिनाइयाँ जानीं, माँगे प्रस्ताव
एमएसएमई संचालक रोहित सिंह ने जबलपुर प्रवास पर लेमागार्डन जबलपुर गारमेंट एंड फैशन डिजाइन क्लस्टर का भ्रमण किया। उन्होंने क्लस्टर की गतिविधियों, उत्पादों एवं उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रस्ताव माँगे। जानकारी भेजने के निर्देश महाप्रबंधक को दिए गए।