वनभूमि से रेत उत्खनन कराने वाले बीटगार्ड को डीएफओ ने किया सस्पेंड
वनभूमि से रेत उत्खनन कराने वाले बीटगार्ड को डीएफओ ने किया सस्पेंड
डिजिटल डेस्क छतरपुर । वनपरिक्षेत्र छतरपुर रेंज की ईशानगर के सलैया आमखेरा बीट में पदस्थ वनरक्षक नईम खान और लक्ष्मीकांत यादव का ऑडियो वायरल होने पर 18 सितंबर को खबर प्रकाशित हुई थी, इसके बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति थी।
रेंजर जेपी मिश्रा ने भी बीट का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट भी डीएफओ कार्यालय को भेज दी थी, साथ ही बीटगार्ड को सस्पेंड करने के लिए प्रतिवेदन दिया था। प्रकरण की जांच के बाद सोमवार को डीएफओ संजीव झा ने उक्त बीटगार्ड को निलंबित करते हुए बाजना रेंज में अटैच कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान बीटगार्ड को जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ज्ञात हो कि बीटगार्ड द्वारा लंबे समय से वन रेंज के अंतर्गत होने वाले उत्खनन में संलिप्त होने की सूचनाएं विभाग को मिल रही थी। एक ऑडियो में वनभूमि की तलैया और पहाड़ों से मुरम और रेत उत्खनन कराने की बात कही गई थी। इसकी जांच विभाग द्वारा कराई जा रही है, इसी क्रम में डीएफओ द्वारा बीटगार्ड को निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि वायरल ऑडियो रिकार्डिंग में बीटगार्ड क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा था।