नाग पंचमी पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
पवई नाग पंचमी पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
डिजिटल डेस्क, पवई । श्रावण माह की शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। आज पूरे देश में नाग पंचमी का पर्व आस्था एवं श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। इस दिन नाग देवता को दूध से स्नान कराया जाता है। कहा जाता है कि तक्षक नाग गरुण के भय से बालक रूप में काशी में संस्कृत की शिक्षा लेने आए हुए थे जिसकी खबर गरुण को लग गई और गरुण ने हमला कर दिया पर गुरु प्रभाव से गरुड़ ने तक्षक को अभयदान दिया था। नाग पंचमी पर्व पर पूरे देश में अनेक स्थानों पर मेलों का आयोजन किया जाता है साथ ही कुश्ती भी आयोजित होती है। इसी कड़ी में माँ कलेही प्रांगण में औघडदानी शिव मंदिर, नगर के नन्हीं पवई के तलैया स्थित नाग देवता मंदिर व टोरिया पर विराजित शिव मंदिर में सुबह से लोगों की भीड़ नाग देवता की पूजा अर्चना करने व दूध से स्नान कराने पहुंची। बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं सभी ने सभी नाग देवता की पूजा कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
मसान चबूतरा पर भी लगा भक्तों का तांता
नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। मंगलवार की सुबह से ही नगर के बीचोंबीच स्थित मसान के चबूतरा में भक्तों ने पहुंचकर जल व दूध चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। जल दूध चढ़ाने का क्रम शाम तक जारी रहा।