जिला जेल में 7 माह से कैद बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव, इस बैरक सहित पूरे जेल के बंदियों की हुई सैंपलिंग
जिला जेल में 7 माह से कैद बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव, इस बैरक सहित पूरे जेल के बंदियों की हुई सैंपलिंग
अब 577 हुई संक्रमितों की संख्या, जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 17 हुआ
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला जेल में शुक्रवार को 7 माह से बंद 30 वर्षीय कैदी संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया। देर रात तक जेल में बंद लगभग 400 कैदियों की सैंपलिंग का कार्य चलता रहा। संक्रमित मिले कैदी की बैरक में 70 से अधिक कैदी बंद थे। अभी तक जेल में नए कैदियों के सैंपल कराकर ही अंदर इंट्री दी जाती थी, अब जेल के अंदर तक कोरोना फैल जाने से हड़कंप की स्थिति मची हुई है। पूर्व में 4 नए कैदी इंट्री के पूर्व पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं शुक्रवार को ट्रू नॉट से 3 और सुपरटेक अहमदाबाद से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 3 ईशानगर, 3 बडामलहरा, 1 लवकुशनगर और 1 छतरपुर में संक्रमित मिला। वहीं ट्रू नॉट मशीन से जिला जेल, गढ़ीमलहरा, राजनगर में युवक संक्रमित मिला है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 577 हो चुकी है।
जिला जेल में पहुंचा कोरोना
जिले की पुलिस लाइन स्थित जिला जेल में कोरोना की इंट्री हो जाने से अब 400 कैदियों और स्टॉफ में कोरोना फैलने का संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को सभी कैदियों की सैंपलिंग करने आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम पहुंची जिन्होंने खबर लिखे जाने तक 100 से अधिक सैंपल कलेक्ट कर लिए थे। नए कैदियों के प्रति सुरक्षा बरतने के बावजूद जिला जेल तक कोरोना पहुंच जाने पर अब कैदियों मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
12 नए संक्रमित मिले
वहीं अहमदाबाद से आई 194 में से 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इनमें सागर रोड निवासी 44 वर्षीय साहू, बंधीकलां ईशानगर के अहिरवार 13 वर्षीय किशोरी, वार्ड नंबर 15 बडामलहरा निवासी 14 वर्षीय असाटी युवक और 14 वर्षीय शर्मा युवक और इसी परिवार में 25 वर्षीय युवक , लवकुशनगर के खान 5 साल का बच्चा, ईशानगर का साहू परिवार 18 साल का बच्चा, जैन परिवार का 40 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। वहीं ट्रू नॉट मशीन से जिला जेल का कैदी, गढ़ीमलहरा का 49 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय इमरिया राजनगर निवासी व्यक्ति संक्रमित मिला है। इस तरह अब जिले में 576 संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। वहीं 8 नए स्वस्थ होने वाले मरीज के साथ अब 494 डिस्चार्ज होने वालों की संख्या पहुंच गई है। इसके अलावा स्व. पूर्व सीएमएचओ की पत्नी भी संक्रमित हैं।