डेंगू - 5 पॉजीटिव मिले, 19 घरों में मिले लार्वा

लोगों को किया जा रहा  जागरुक  डेंगू - 5 पॉजीटिव मिले, 19 घरों में मिले लार्वा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-05 09:13 GMT
डेंगू - 5 पॉजीटिव मिले, 19 घरों में मिले लार्वा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । डेंगू संक्रमण की रफ्तार अब भी जिले में कम होती नजर नहीं आ रही है।  27 डेंगू संदिग्ध मरीजों की एलाईजा जांच रिपोर्ट में 5 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। वहीं 184 घरों के सर्वे में 19 घरों में लार्वा मिला है। प्रोटोकॉल के तहत लार्वा को नष्ट किया गया। जहां एक ओर लार्वा सर्वे का दावा विभाग कर रहा है वहीं स्व्च्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिला चिकित्सालय में ही अलग-अलग स्थानों पर गंदगी के ढेर और गड्ढों में पानी भरा पाया गया।  
आज यहां हुआ सर्वे 
 जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के 6 सर्वे दलों ने मोहन नगर, बिंद्रा कॉलोनी, बुधवारी, मोहबे मार्केट और सोनपुर क्षेत्र में 184 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 19 घरों में लार्वा मिला है। टीमों ने प्रोटोकॉल के तहत लार्वा नष्ट किया। सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में 1 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे तक 1,041 डेंगू की एलाईजा जांच की जा चुकी है। जिसमें 225 मरीज पॉजिटिव और 816 मरीज नेगेटिव पाये गए। अभी तक डेंगू के 224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को 27 डेंगू एलाईजा की जांच में 5 पॉजिटिव और 22 नेगेटिव केस पाए गए। डेंगू के नियंत्रण व रोकथाम के लिए लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News