रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कारियो का प्रर्दशन लगातार जारी
रेल रोको आंदोलन रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कारियो का प्रर्दशन लगातार जारी
डिजिटल डेस्क,उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में रेल सुविधाओं को लेकर नागरिकों ने मंगलवार को रेल ट्रैक जाम कर दिया है। चरणबद्ध आंदोलन में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोग रेल ट्रैक मे उतर आए। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व रेलवे की तरफ से सैकड़ों की संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था, लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस बैरिकेड को पार कर रेलवे स्टेशन में घुस गये। करीब 1 घंटे से हजारों की तादाद में लोग धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांगे हैं, रेल प्रशासन को चंदिया रोड स्टेशन में संचालित ट्रेनों को बहाल करें। तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बता दें कि प्रदर्शन की खास बात यह है कि इसमे भाजपा, कांग्रेसी सहित सभी लोग मिलकर यह आंदोलन कर रहे हैं। इसके पूर्व 15 दिन तक भूख हड़ताल की गई है। ट्रेन स्टॉपेज की मांग पूर्ण नहीं होने पर मंगलवार को जाम किया गया। धरना स्थल में कलेक्टर एसपी और रेलवे की तरफ से सीनियर डीसीएम अधिकारी मौजूद रहे।