वंचित रिसोड़ तहसील की ओर से जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन

सौंपा ज्ञापन वंचित रिसोड़ तहसील की ओर से जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 12:58 GMT
वंचित रिसोड़ तहसील की ओर से जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। वंचित बहुजन आघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालासाहब आंबेडकर तथा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा रेखा ठाकुर के आदेशानुसार देश में बढ़ती महंगाई और अत्यावश्यक खाद्य वस्तू, शैक्षिक सामग्री और स्वास्थ्य सेवा पर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा लादी गई जीएसटी तथा सामाजिक न्याय योजनाओं को दी गई स्थगिति के विरोध में वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से स्थानीय तहसील कार्यालय पर एक दिनी तीव्र प्रदर्शन करते हुए जीएसटी का विरोध किया गया । बाद में एक ज्ञापन वंचित बहुजन आघाड़ी के जिला महासचिव सोनाजी इंगले ने तहसीलदार को सौंपकर ज्ञापन की दखल न लिए जाने पर और अधिक तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी । आंदोलन में युवा जिलाध्यक्ष अनिल गरकल, तहसीलाध्यक्ष प्रताप मोरे, डा. रविंद्र मोरे पाटिल, प्रा. रंगनाथ धांडे, उत्तम झगडे, भास्कर गायकवाड, विजय शिरसाठ, प्रदिप खंडारे, रवि तिडके, गिरिधर शेजूल, ज़ियाउर खान, गजानन खंडारे, मनोज देशमुख, शालीग्राम पठाडे, गजानन बाजड, विनोद अंभोरे, देविदास सोनुने, अनिल अंभोरे, एड. इंगले, माधव हिवाले, दत्ता शेलके, कांतीराम मोरे, मदन चतुर, विनोद भगत, प्रफुल्ल मोरे, एड. तुरुकमाने, भाऊराव सावले, मंगेश राजुरकर, अमर रास्कर, गजानन गवई, दिपक सभादिंडे, शालीकराम ताकतोडे, रामजी बनकर, अशोक पडघान, सुनील इंगले, प्रल्हाद आल्हाड आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News