सांसद अजय प्रताप की मांग - कोरेक्स और आयोडेक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए सरकार
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप की मांग - कोरेक्स और आयोडेक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश से ही राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने खांसी की दवा ‘कोरेक्स’ और दर्द की दवा ‘आयोडेक्स’ का इस्तेमाल नशे के उत्पाद के रूप में होने पर चिंता जाहिर की है। उन्होने मांग की है कि सरकार इन दोनों उत्पादों की बिक्री पर या तो प्रतिबंध लगाए या फिर इसकी बिक्री नियंत्रित करे। सांसद अजय प्रताप सिंह ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत यह मसला उठाते हुए कहा कि इन दिनों बाजार में नशे का एक उत्पाद ‘कोरेक्स’ है। कोरेक्स वैसे तो खांसी की दवा है, लेकिन इसका उपयोग खांसी से ज्यादा नशे के लिए किया जा रहा है। इसका सेवन करने के बाद मन और मस्तिष्क सुन्न हो जाता है, शरीर शिथिल हो जाता है और आज हमारी युवा पीढ़ी इसका खूब प्रयोग कर रही है। इसी तरह आयोडेक्स एक दवा है, लेकिन इसे भी ब्रेड में लगाकर हमारी युवा पीढ़ी इसका सेवन कर रही है। इसका शरीर पर विपरीत असर पड़ रहा है।