नरसिंहपुर: बरगी नहरों से रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल लेने किसानों से 31 मार्च 2021 तक मांग पत्र आमंत्रित

नरसिंहपुर: बरगी नहरों से रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल लेने किसानों से 31 मार्च 2021 तक मांग पत्र आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 07:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर वर्ष 2020- 21 की रबी फसलों की बरगी नहरों से सिंचाई के लिए जल लेने गोटेगांव, नरसिंहपुर एवं करेली तहसील के 186 ग्रामों के किसानों से 31 मार्च 2021 तक मांग पत्र एवं अनुबंध प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, ताकि नहरों से रबी फसलों के लिए निर्धारित तिथि से जल प्रवाह किया जा सके। इन ग्रामों में 41 हजार हेक्टर रकबे में रबी फसलों की सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर डिस्नेट संभाग नरसिंहपुर श्री केएस ठाकुर ने दी है। इस सिलसिले में कार्यपालन यंत्री ने संबंधित ग्रामों के किसानों से आग्रह किया है कि वे जल उपभोक्ता संथा कुटरी, इमलिया, वेदू, गुंदरई, बम्हनी, मगरधा, बेलखेड़ा, तिंदनी, ठेमी, बौछार, मचवारा, करकबेल, धमना, मैनावारी, नवलगांव, नंदवारा, झगरहाई, सूरजगांव, लुरहेटा, बरखेड़ा, निवारी, खुरपा, समनापुर (प्रस्तावित) एवं गोवरगांव के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर उप संभाग क्रमांक एक नरसिंहपुर, क्रमांक दो पाला, वितरण अनुविभाग करकबेल/ बरहेटा को 31 मार्च 2021 तक मांग पत्र एवं अनुबंध पत्र प्रस्तुत करें।

Similar News