आय प्रमाणपत्र दाखिल करने की समयावधि बढ़ाने की मांग

ज्ञापन आय प्रमाणपत्र दाखिल करने की समयावधि बढ़ाने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-16 12:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाशिम। निराश्रितों को आधार देने के लिए चलाई जानेवाली विविध वित्तीय सहायता की योजनाओं के लाभार्थियों से प्रशासन द्वारा आय का दाखला मांगा जा रहा है । लेकिन यह दाखला जमा करने के लिए अल्प समयावधि दिए जाने से लाभार्थियों को असुविधा हो रही है । लाभार्थियों की असुविधा टालने के लिए आय का दाखला जमा करने की अवधि बढ़ाकर देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला महामंत्री नागेश घोपे व तहसीलाध्यक्ष प्रल्हाद गोरे के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । निराश्रितों को आधार मिले, इस हेतु शासन की ओर से विविध वित्तीय सहायवाली योजनाएं चलाई जाती है, जिसमें प्रमुखता से श्रावणबाल योजना, संजय गांधी निराश्रित योजना, राष्ट्रीय वृद्धाकाल योजना का समावेश है । आर्थिक रुप से दुर्बल और विशिष्ट आयुसिमा पूर्ण करनेवालों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाता है । इन योजनाओं के लाभार्थियों से इन दिनों प्रशासन ने आय के दाखले मांगे है । दाखले जमा करने के लिए जून माह के अंत तक डेडलाइन दी गई है । लाभार्थियांे की असुविधा टालने के लिए आय के दाखले जमा करने की अवधि बढ़ाकर मिले, इस हेतु भारतीय जनता पार्टी की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री नागेश घोपे, तहसीलाध्यक्ष प्रल्हाद गोरे, तहसील महामंत्री अंबादास कालापाड, राना इंगले आदि उपस्थित थे ।

पटवारियों से निराश्रितों को सहयोग करने की अपील

आय के दाखले जमा करने का समय समीप होने से निराश्रित योजनाओं के लाभार्थियांे को दाखलों के लिए पटवारियांे के चक्कर काटने पड़ रही है । लेकिन अनेक पटवारी कल आने, परसू आने की बात कहकर उन्हें वापस लौटा रहे है । इसी प्रकार अनेक पटवारी राशनकार्ड पर उल्लेखीत आय दाखले पर ना देकर वृध्दिंगत आय दे रहे है । परिणाम स्वरुप अपात्र होने का ड़र लाभार्थियों को सता रहा है । ऐसे में पटवारियों से इन बातों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार कर निराश्रितों को सहयोग करने की अपील भी भाजपा प्रतिनिधि मंडल की ओर से की गई ।
 

Tags:    

Similar News