कोरोना से एक युवक और वृद्धा की मौत, 13 नए पॉजिटिव मिले
कोरोना से एक युवक और वृद्धा की मौत, 13 नए पॉजिटिव मिले
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में भर्ती कोरोना संदिग्ध एक युवक और पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बुधवार को सिम्स लैब से 372 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। इनमें से 13 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं 18 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती शहर के सत्यम शिवम कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय कोरोना संदिग्ध और पांढुर्ना के गुरलीखापा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगरनिगम की टीम द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है।
संक्रमितों में दो परिवार के तीन बच्चे शामिल-
सिम्स से बुधवार को जारी रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिले है। इनमें शहर के सूर्या लॉन चंदनगांव, कोटलबर्री से एक-एक और पटेल कॉलोनी के एक परिवार के 7 वर्षीय बच्चे समेत दो सदस्य, पुराना पावर हाउस के एक परिवार के 8 और 12 वर्षीय बच्चे, सौंसर के खुटामा व मोहगांव से एक-एक मरीज समेत अन्य मरीज शाामिल है।
जिले के 20 केन्द्रों में टीकाकरण-
जिले के बीस टीकाकरण केन्द्रों में 60 या उससे अधिक उम्र के बुुजुर्ग और 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जा रहे है। इन केन्द्रों में बुधवार को 3 हजार 168 बुुजुर्ग व बीमार लोगों ने टीके लगवाएं है।
जिले में कोरोना की स्थिति-
- सैंपलिंग 92 हजार 586
- जांच रिपोर्ट जारी- 92 हजार 306
- पॉजिटिव 2 हजार 766
- स्वस्थ मरीज 2 हजार 588
- अस्पताल/होम आइसोलेट 130 मरीज
- मृत्यु 48