लगातार तीसरे दिन भी कोरोना से मौत -तीन नए मरीज मिलने के बाद 467 पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या
लगातार तीसरे दिन भी कोरोना से मौत -तीन नए मरीज मिलने के बाद 467 पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या
डिजिटल डेस्के छतरपुर । दिल्ली के श्रीगंगाराम हॉस्पिटल में सोमवार को शहर के प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र के संचालक 67 वर्षीय बुजुर्ग का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। उन्हें सांस की तकलीफ थी, जिसका इलाज कराने वे एक अगस्त को ग्वालियर गए थे। ग्वालियर में ही 2 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें में पॉजिटिव पाए गए थे। बेहतर इलाज के लिए उनका परिवार ग्वालियर से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गया था। हालांकि इस अस्पताल में भी इलाज के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नही हो सका। वे पिछले लगभग एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे।
सोमवार को उनके निधन की खबर सामने आई। अब दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वार्ड नम्बर 3 बजाज एजेंसी के समीप रहने वाले बुजुर्ग के साथ ही उनके परिवार के 5 अन्य सदस्य भी पॉजिटिव मिले थे। जिनमे से दो लोग रिकवर हो चुके हैं। सभी लोग अपना इलाज दिल्ली में ही करा रहे हैं। यह जिले में कोरोना से 14वीं मौत है। सबसे दुखद पहलू यह है कि यह पिछले तीन दिनों में कोरोना से तीसरी मौत है। सोमवार को ही तीन अन्य संक्रमितों को बीएमसी रैफर किया गया है।
देश की मृत्यु दर 2त्न से कम, जिले की हुई 3त्न
कोरोना संक्रमण के कारण देश में औसत मृत्यु दर 2 प्रतिशत से कम है, मगर जिले में अगर अब तक हुई मौतों के बारे में नजर डाले तो कुल 467 संक्रमितों के बीच 14 मौतों का औसत लगभग 3 प्रतिशत है, जो देश के औसत से एक प्रतिशत अधिक है। यह जिले के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इससे जिले में व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठना जायज है। हाल ही में वीसी में सीएम और चीफ सेक्रेटी जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दे चुके हैं, परन्तु फिर भी जिले में मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वहीं सोमवार को 3 नए संक्रमित की रिपोर्ट अहमदाबाद से आई। इनमे राजनगर के घुंचू की 45 साल की शुक्ला परिवार की महिला, महाराजपुर के चौरसिया परिवार के दो सदस्य इनमें 30 वर्ष का युवक और 70 साल का वृद्ध शामिल है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 467 हो गई है। वहीं सोमवार को व्यापारी की मौत के साथ अब कुल मौतों का आंकड़ा 14 हो गया है।
3 संक्रमित बीएमसी रैफर
सोमवार को 3 संक्रमितों का आक्सीजन लेबल गिरने और सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण बीएमसी रेफर किया गया। रेफर हुए मरीजों में राजनगर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध , छतरपुर वार्ड नम्बर 3 निवासी वर्मा जी और सनसिटी निवासी राय परिवार की 45 साल की महिला शामिल है ।