प्रतिस्पर्धा के चलते ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला
नागपुर प्रतिस्पर्धा के चलते ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रतिस्पर्धा के चलते ट्रांसपोर्टर िपता-पुत्र पर एक अन्य ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र ने दो नाबालिगों की मदद से जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया। घटित वाकये से आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश िकया गया, जहां से नाबालिगांे को सुधारगृह और आरोपी पिता-पुत्र को पीसीआर में भेज दिया गया है। भरत नगर शिक्षक काॅलोनी निवासी जख्मी ट्रांसपोर्टर सोहन सिरकवार (26) और उसके पिता किशन है,जबकी आरोपी ट्रांसपोर्टर सुनीलकुमार जाटुन (40) उसका पुत्र अंकित (18) चिखली ले-आउट निवासी है। उनके पड़ोस में ही ट्रांसपोर्ट के कार्यालय है। जिससे उनमें आपस में लेन-देने तो होता ही था, लेकिन प्रतिस्पर्धा भी थी। दो ढाई सौ रुपए को लेकर गुरुवार को उनके बीच विवाद हो गया। इससे तैश मेें आकर सुनीलकुमार ने अपने पुत्र और दो नाबालिगों की मदद से सोहन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने दौड़े सोहन के पिता पर भी लकड़ी के राप्टर व पत्थर से हमला बोल दिया गया। िजससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटित प्रकरण में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सुनीलकुमार और उसके पुत्र अंकित को िगरफ्तार िकया गया, जबकि नाबालिगों को हिरासत में लिया गया था। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश कर सुनीलकुमार और अंकित को दो दिन के पीसीआर में लिया गया। नाबालिगों को सुधारगृह भेजा गया है।