चौबीस घंटे बाद मिली नहर में डूबे युवक की लाश
सतना चौबीस घंटे बाद मिली नहर में डूबे युवक की लाश
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बाणसागर की पुरवा नहर में रविवार की सुबह नहाते समय डूबे सोनू कश्यप पुत्र विशम्भर कश्यप 25 वर्ष, निवासी मुजफ्फर नगर उप्र, की लाश चौबीस घंटे बाद बरामद की गई। नहर का पानी बंद कराने के बाद सोमवार सुबह सर्चिंग के लिए जीवनरक्षक उपकरणों के साथ नहर में उतरे एसडीईआरफ के जवानों ने घटना स्थल से लगभग 5 सौ मीटर दूर खज्जी में फंसी युवक की लाश बरामद कर ली। गौरतलब है कि सोनू अपने भांजे सूरज और सचिन के साथ राइस मिल लगाने सतना आया था। रविवार की सुबह तीनों लोग नहर में नहाने के लिए गए थे, जहां सोनू गहरे पानी में डूब गया था। घटना के बाद से ही एसडीईआरएफ के जवान उसकी तलाश कर रहे थे। इस कार्रवाई में प्लाटून कमांडर विकास पांडेय, सैनिक विनीत शुक्ला, आदित्य बागरी, मुकेश चौधरी, योगेन्द्र सिंह, राकेश, बालकृष्ण चतुर्वेदी और विनय साकेत ने अहम भूमिका निभाई।
तालाब में डूबा बालक
अमरपाटन कस्बे के गौरीशंकर तालाब में एक बालक डूब गया, जिसका देर रात तक पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि कस्बे में रहने वाले शिवकुमार चौरसिया का 10 वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ राजा, सोमवार दोपहर को खेलने के लिए निकला था मगर काफी देर तक वापस नहीं आया, जिस पर घर के लोग तलाश करने लगे। तकरीबन 4 बजे छोटू के कपड़े गौरीशंकर तालाब की मेड़ पर रखे मिले, जिस पर तालाब में डूबने की आशंका जताते हुए परिजनों ने तुरंत थाने में सूचना दी तो थाना प्रभारी संदीप भारतीय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर तालाब में सर्चिंग शुरू करा दी, मगर अंधेरा हो जाने के कारण तलाश में परेशानी आने लगी। देर रात तक बालक का कुछ पता नहीं चला था।