जाली नोट मामले में दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत
मलकापुर जाली नोट मामले में दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत
डिजिटल डेस्क, मलकापुर। शहर के एचडीएफसी बैंक में जाली नोट जमा करने के मामले में मुख्य आरोपी ईरफान हनीफ पटनी निवासी गुजरात ह मु वडनेर तथा खामगांव के सजनपुरी निवासी इमरान साहेर, शे. मोहम्मद उर्फ बबलू इन दोनों को न्यायालय में रिवीजन अर्जी दाखल कर जिला कारागृह से लाकर न्यायालय के सामने हाजिर करने पर दोनों को ९ मार्च तक तीन दिन की पुलिस हिरासत मिली थी। पुलिस हिरासत के दौरान ताहेर अहमद जमीर अहमद (३१) निवासी पेठ मोहल्ला नांदूरा, मो. वसीम मो. नदीम (२१) निवासी गांधी चौक मलकापुर, इन दोनों सहयोगी के नाम पुलिस को मिला। दोनों को ८ मार्च की रात नौ बजे गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पांच सौ के प्रत्येकी दो दो जाली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं। रिवीजन पर लाए इरफान हनीफ पटनी, इमरान साहेर शेख मोहम्मद उर्फ बबलू इन दोनों की पुलिस हिरासत खत्म होने से न्यायालय के सामने पेश किया। इस दौरान न्यायालय ने एमसीआर देकर दोनों की रवानगी जिला कारागृह में किया। ८ मार्च को गिरफ्तार किए ताहेर अहेमद, मो. वसीम, इन दोनों को न्यायालय के सामने पेश करने पर उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सुनाया गया है। आगे की जंाच एपीआई स्मिता म्हसाये कर रही हैं।