टेन्ट हाउस गोदाम में आग लगने से सिलेंडर फटा, एक की मौत, तीन घायल
रिसोड़ टेन्ट हाउस गोदाम में आग लगने से सिलेंडर फटा, एक की मौत, तीन घायल
डिजिटल डेस्क, रिसोड़। स्थानीय पुरानी सराफा लाइन परिसर के मंगलम बिछायत केंद्र गोदाम मंे रविवार रात्रि को आग लगने से हुए सिलेंडर स्फोट में एक की मौत हो गई तो तीन गंभीर रुप से घायल हो गए । घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिन पर अकोला के निजी चिकित्सालय में उपचार शुरु है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 10.30 बजे के आसपास स्थानीय पुरानी सराफा लाईन परिसर स्थित मंगलम बिछायत केंद्र के गोदाम से धुंआ निकलता देख बाहर बैठे हुए आशिष इंद्रजित राउत (20), सागर सुनील तापडीया (31), कन्हैया सुनील तापडिया और विठ्ठल अशोक गुगले (20) देखने के लिए वहां पर गए । इसकी सूचना मंगलम बिछायत केंद्र के संचालक को भी दी गई । बिछायत के मालिक गोदाम की चाभी लाने के लिए समीपस्थ अपने घर गए और जब वे चाभी लेकर लौटते समय कुछ दूरी पर ही थे की गोदाम में रखा सिलेंडर फट गया । स्फोट इतना भीषण था की आशिष राउत, सागर तापडीया, कन्हैया तापडिया और विठ्ठल गुगले दूर फेंके गए और झुलस गए । स्थानीय नागरिकों ने उन्हें ग्रामीण चिकित्सालय में भरती किया लेकिन तब तक आशिष राऊत की मृत्यु हो चुकी थी । इसबीच नगरपरिषद के अग्निशमन दल को भी बुलाया गया और दल ने स्थानीय नागरिकों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया । सोमवार सुबह ही आशिष राउत का शवविच्छेदन कर उसका अंतिम संस्कार किया गया । इस हादसे में गंभीर रुप से झुलसे सागर तापडीया, कन्हैया तापडिया और विठ्ठल गुगले को स्थानीय ग्रामीण चिकित्सालय में भरती किया गया लेकिन हालत गंभीर होने से उन्हें अकोला भेजा गया है । सोमवार सुबह ही राजस्व विभाग की ओर से घटनास्थल का पंचनामा किया गया जिसमें बिछायत का एक लाख रुपए का नुकसान होने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है । इस मामले मंे आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है । घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार सारंग नवलकार, पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत सुबनावल, पुलिस उपनिरीक्षक विशाल मुंडे, पुकां विशाल ऐकाडे, पुकां नारायण शिवचंदन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया ।