मंडी समिति दुकान घोटाला मामले में पूर्व सभापति संचालक, कर्मचारी - गाला धारकों पर अपराध दर्ज
रिसोड़ मंडी समिति दुकान घोटाला मामले में पूर्व सभापति संचालक, कर्मचारी - गाला धारकों पर अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, रिसोड़। स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के कथित गाला बिक्री मामले में अनंतराव देशमुख गुट के दो पूर्व सभापति गजानन पाचरणे व सुमन भुतेकर समेत एक संचालक, एक सांख्यिकी अधिकारी समेत गाला खरीदनेवाले पर अपराध दर्ज किया गया है । यह अपराध न्यायालय के आदेश पर दाखिल किया गया है और ऐन रिसोड़ कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव के मुंहाने पर अपराध दर्ज होने से राजनीतिक खेमे में हडकम्प मच गया । स्थानीय मंडी समिति के पूर्व उपसभापति भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विठ्ठल आरु ने 19 नोव्हेंबर 2021 को न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसमें फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर तथा मंडी समिति की पुरानी रसिदों का उपयोग करते हुए कृषि उपज मंडी समिति का एक गाला बेचकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने का उल्लेख किया गया । इस मामले में विठ्ठल आरु ने न्यायालय की शरण लेकर दोषियों पर अपराध दर्ज करने की मांग की थी । इस मामले में 20 मई को अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया रिसोड़ पुलिस स्टेशन में की गई । सांख्यिकी अधिकारी गजेंद्र कमलाकर धोंगडे, पूर्व सभापति सौ. सुमन माधव भुतेकर, पूर्व सभापति गजानन रामकिसन पाचरणे, पूर्व संचालक सौ. कांता विलास खरात व गाला खरीदार भगवान देवराव देशमुख पर भादंवि की धारा 408, 409, 420, 423, 465, 470, 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की जांच रिसोड़ पुलिस द्वारा की जा रही है । हालही में न्यायालय ने स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार को आदेश दिए है जिसके कारण अब स्थानीय स्वराज्य संस्था के होनेवाले चुनाव में रिसोड़ कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव होने है । ऐन चुनाव के मुहाने पर अपराध दर्ज होने से राजनीतिक खेमें में विविध चर्चाएं चरम पर है । इस मामले मंे पूर्व सभापति व पूर्व संचालक की सफेद कपड़े पहनकर पुन: चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी होने की जानकारी है । इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरु कर दी है । इसमें से कुछ आरोपी सेवा सहकारी सोसाइटी में चुनकर भी आने की जानकारी है । आनेवाले समय में अब रिसोड़ मंडी समिति के चुनाव लगने के बाद उक्त अपराध के सम्बंधित आरोपी रहनेवाले पूर्व सभापति व संचालक के नेता क्या निर्णय लेते है, इसओर जनता का ध्यान लगा हुआ है ।