मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के तहत अवैध अनाज संग्रहण मामले में 5 पर अपराध दर्ज

वाशिम मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के तहत अवैध अनाज संग्रहण मामले में 5 पर अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-06 10:59 GMT
मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के तहत अवैध अनाज संग्रहण मामले में 5 पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, वाशिम। अवैध अनाज संग्रहण मामले में मंगरुलपीर पुलिस ने गवलीपुरा में कार्रवाई करते हुए वाहन समेत अनाज जब्त करते हुए 5 के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। गत बुधवार 2 मार्च को मंगरुलपीर तहसिल कार्यालय की आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी रुपाली केशवराव सोलंके ने मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में फरियाद दर्ज कराई कि मंगरुलपीर के गवलीपुरा में 28 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे अवैध अनाज संग्रहण होने की जानकारी मिली। जिसके अनुसार गवलीपुरा में पहुंचकर अनाज संग्रहण की जांच करने पर सलीम घसीटा नंदावाले की मालिकी की जगह पर 28 कट्टे गेहूं, 58 कट्टे चावल पाए गए। साथही उसके घर के सामने खड़े एपे वाहन क्रमांक एमएच 37 जी 312 में गेहूं के 4 कट्टे और चावल के 8 कटटे, एमएच 17 वी 9902 में गेहूं के 2 कट्टे और चावल के 2 कट्टे अनाज मिला। इस अनाज को लेकर अनाज मालिक निजाम सलीम नंदावाले, गवलीपुरा मंगरुलपीर के पास कोई भी रसीद नहीं मिली। यह अनाज सलीम घसीटा नंदावाले की मालिकी की जगह पर था और अनाज की खरीदी बिक्री निजाम सलीम नंदावाले करता है। निजाम सलीम नंदावाले के बयान के अनुसार वह अनाज व्यापारी होने से गेहूं और चावल खरीदते हैं और एप वाहन में बिक्री करते हैं। इस अनाज को लेकर कोई भी रसीद न होने और वाहन चालक के बयान पर तथा अनाज संदिग्ध लगने से अनाज और वाहन का पंचनामा कर अनाज और वाहन जब्त किया गया। साथही अनाज खराब न हो, इस हेतु शासकीय अनाज गोदाम में जमा किया गया। इस मामले में मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में धारा 3, 7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सलीम घसीटा नंदावाले, निजाम सलीम नंदावाले, वाहन चालक आरीफ जमील मोहनावाले, एमएच 37 जी 312 के चालक मालक, वाहन क्रमांक एमएच 17 वी 9902 के चालक इमरान सलीम कलरवाले पर अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सुनील हूड के मार्गदर्शन में मंगरुलपीर के पुलिस उप निरीक्षक अजय चव्हाण कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News