अवैध चकरी खेलनेवालों पर अपराध शाखा की कार्रवाई

वाशिम अवैध चकरी खेलनेवालों पर अपराध शाखा की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-21 09:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाशिम . जिले में अवैध रूप से चक्री खेलने वालों के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा द्वारा चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत वाशिम व मालेगांव में कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी समेत 57 हजार रूपये से अधिक का माल भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने वाशिम जिले में अवैध व्यवसायियों पर विविध उपाय योजना अपनाकर अधिकाधिक कार्रवाई करते हुए अपराधों को अंकुश लगाने को लेकर आदेशित किया है। इसी के तहत स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ने मालेगांव पुलिस स्टेशन तथा वाशिम शहर क्षेत्र में अवैध रुप से चक्री खेनवोले लोगों पर रेड करने को लेकर आदेशित किया। मंगलवार व बुधवार को अवैध रुप से चक्री खेलनेवाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए विविध दस्ते तैयार कर रवाना किए गए।  इन दलों ने मुखबीर से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर विविध पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रुप से चक्री खेलनेवाले लोगों के विरुध्द महाराष्ट्र जुआ कानून के तहत कार्रवाई की। मंगलवार को मालेगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में संदीप रमेश महाकाल, मालेगांव को अवैध रुप से आनलाइन चक्री खेलते हुए दबोचा गया। उसके पास से इस खेल के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला 10 हज़ार रुपए मूल्य का मोबाइल, 1,740 रुपए नकदी समेत 11 हज़ार 740 रुपए का माल ज़ब्त किया गया। इसी प्रकार बुधवार को वाशिम शहर पुलिस स्टेशन के तहत आनलाइन चक्री खेलनेवाले स्थानीय लहुजी नगर निवासी अनिल पंजाबराव तायडे पर कार्रवाई कर इस खेल के लिए उपयोग की जानेवाली सामग्री, LED स्क्रीन, CPU की-बोर्ड, रेगझिन चार्ट समेत 18,700 रुपए मूल्य की सामग्री व नकदी 2310 समेत 21 हज़ार 10 रुपए का माल ज़ब्त किया गया। इसके अलावा 19 अक्टूबर को वाशिम शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हरि भगवान खंदारे, गवलीपुरा चौक वाशिम आनलाइन चक्री खेलते हुए मिला। उसके पास से सामान, LED स्क्रीन, CPU, UPS, माउस, की-बोर्ड ऐसा 23 हज़ार 100 रुपए तथा 1,990 रुपए नकदी समेत 25 हज़ार 90 रुपए का माल ज़ब्त किया। इस प्रकार मालेगांव पुलिस स्टेशन, वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में अवैध रुप से चक्री खेलनेवाले 3 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ कानून के तहत कार्रवाई कर 57 हज़ार 840 रुपए का माल ज़ब्त किया गया। 

यह कार्रवाई जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, सुनील पवार, पुना प्रशांत राजगुरु, राजेश राठोड, पुकां डिगांबर मोरे के दल ने की।
 

Tags:    

Similar News