कारागीर की मौत - डकैती का 6 लाख का सोना मूल मालिक को लौटाया
रात में चाकू से हमला कारागीर की मौत - डकैती का 6 लाख का सोना मूल मालिक को लौटाया
डिजिटल डेस्क, वाशिम। 21 दिसम्बर 2021 की रात 9 बजे के आसपास मालेगांव शहर में अंजनकर ज्वेलर्स के मालिक योगेश गजानन अंजनकर तथा उनके कारागीर रविंद्र वालेकर से लूटा गया 9 लाख रुपए का सोना पुलिस ने मूल मालिक को लौटाया । उल्लेखनीय है की 21 दिसम्बर 2021 की रात 9 बजे के आसपास मालेगांव शहर में अंजनकर ज्वेलर्स के मालिक योगेश गजानन अंजनकर जब अपने कारागीर रविंद्र वालेकर के साथ 9 लाख रुपए मूल्य का 200 ग्राम सोना लेकर मोटर साइकिल से घरी लौट रहे थे की अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल रोकी और उनकी आंखों में मिर्ची पावडर ड़ालकर चाकु से वार करते हुए योगेश अंजनकर के पास से 9 लाख रुपए मूल्य का सोना रखी बैग लेकर फरार हो गए थे । इस घटना में योगेश अंजनकर के कारागीर रविंद्र वालेकर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी ।
इस मामले में मालेगांव पुलिस स्टेशन में प्रथम अज्ञात आरोपियों के खिलाऊ भादंवि की धारा 396, 397 के तहत अपराध दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दौरान अपराध में 120 व भादंवि सह धारा 3, 25 आर्म एक्ट की वृध्दि की गई । मालेगांव पुलिस तथा अपराध शाखा वाशिम के अधिकारी व पुलिस अमंलदार ने इस मामले का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए परराज्य तथा महाराष्ट्र के विविध जिलो से 5 आरोपियों को हिरासत में लिया । गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए सोने में से 128 ग्राम सोना बरामद किया गया । 5 लाख 88 हज़ार 800 रुपए मूल्य का यह सोना 11 अप्रैल को फरियादी मालिक योगेश गजानन अंजनकर मालेगांव वि. न्यायालय के आदेश पर एसपी बच्चन सिंह के हाथों लौटाया गया ।
इस अवसर पर मालेगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार पुलिस निरिक्षक किरण वानखडे व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव भी उपस्थित थे।