कोरोना वायरस का असर : चीन नहीं भेजे जा सकेंगे मास्क, हो रही थी कमी

कोरोना वायरस का असर : चीन नहीं भेजे जा सकेंगे मास्क, हो रही थी कमी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-28 05:34 GMT
कोरोना वायरस का असर : चीन नहीं भेजे जा सकेंगे मास्क, हो रही थी कमी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । काेरोना वायरस की वजह से मास्क की अत्यधिक डिमांड कर रहे चीन को अब देश में कहीं से भी मास्क नहीं भेजे जा सकेंगे। केंद्र सरकार ने 22 फरवरी को एक आदेश जारी कर देशभर की कंपनियों और विक्रेताओं को मास्क भेजने पर रोक लगा दी है। लेयर-2, 3 और 4 के मास्क के अलावा एन-95 के मास्क बेचने पर यह रोक लगाई गई है। देशभर की कंपनियाें को बहुत अधिक संख्या में चीन से मास्क की डिमांड आ रही थी। इसलिए नागपुर सहित देश भर में कंपनियों के  80% मास्क वहां भेजे जा रहे थे। नतीजा यह हुआ कि देशभर में मास्क की कमी हो गई। नागपुर भी इससे अछूता नहीं रहा और निजी दुकानों पर भी मास्क मिलना बंद हो गया।

इतनी शार्टेज कि सरकारी सहित निजी दुकानों पर भी नहीं मिल रहे थे
चीन कोरोना वायरस के खौफ में है। वहां का हर एक व्यक्ति मास्क का उपयोग कर रहा है। ऐसे में स्थानीय कंपनियां भी चीन को मास्क बेचने लगी थीं। इसके बाद नागपुर सहित पूरे देश में मास्क आउट ऑफ स्टॉक हो गया। हालात ऐसे बिगड़े कि निशुल्क दवा योजना के तहत आने वाले मास्क की भी आपूर्ति लड़खड़ा गई। अब जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड एक्स एडिशनल सेक्रेट्री अमित यादव ने निर्यात पर रोक के आदेश जारी किए हैं।

सामना: दिल्ली हिंसा पर शिवसेना ने उठाए सवाल, पूछा- कहां थे अमित शाह?

कालाबाजारी शुरू हो गई थी  
चीन से मास्क की डिमांड लगातार बढ़ रही थी। इसके कारण मास्क की कालाबाजारी शुरू हो गई थी। 3 रुपए का मास्क 13 से 14 रुपए तक में बेचा जा रहा था। यही नहीं, चीन में तो थ्री-लेयर मास्क 18 रुपए तक में भेजे जाने लगे थे। एन-95 मास्क की कीमत 500 रुपए तक हो गई थी। अब रोक लगी तो मास्क की कमी को दूर किया जा सकेगा।

राज ठाकरे की नई पहल, अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने पर देंगे इनाम

अब भी स्थिति नहीं सुधरी
कोरोना वायरस की वजह से मास्क की कमी हो गई थी। अब भी हालात ऐसे ही हैं। अस्पताल को सुचारु रूप से चलाने के लिए मास्क की व्यवस्था हम कर रहे हैं, लेकिन व्यापारी मास्क की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। सरकार अस्पताल रेट कांट्रैक्ट वालों से ही खरीद सकती है। ऐसे में समस्या अब भी बरकरार है।
-डॉ. सजल मित्रा, अधिष्ठाता, मेडिकल

जल्द सुधर जाएगी स्थिति
मास्क की डिमांड अधिक नहीं होती थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसी स्थिति बन गई है। इससे कीमतें बढ़ गई थीं। लेकिन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे निर्णय के बाद स्थिति जल्द सुधर जाएगी।
-मोहन अभ्यंकर, उपाध्यक्ष, विदर्भ जोन, नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एडं ड्रगिस्ट एसोसिएशन
 

Tags:    

Similar News