कोरोना अपडेट: फिर तीन मरीजों की मौत, 4 नए संक्रमित मिले
कोरोना अपडेट: फिर तीन मरीजों की मौत, 4 नए संक्रमित मिले
घट रही संक्रमितो की संख्या, 786 स्वाव सेंपल की रिपोर्ट आना बाकी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण जिले में लगातार कम हो रहा है। सोमवार को जारी जांच रिपोर्ट में केवल 4 नए लोग संक्रमित मिले हैं। हालांकि अब भी लगभग 786 सेंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। रविवार व सोमवार के दरम्यान कोरोना संक्रमण के 3 संदेहियों की मौत हुई है। तीनों ही मृतक शहर के निजी अस्पताल में भर्ती थे।
सोमवार को जारी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में केवल 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन नए संक्रमितों के उपचार की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा तीन लोगों की मौत हुई, इनमें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती पोआमा निवासी एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला, दमुआ निवासी 40 वर्षीय युवक और शहर के कुकड़ा जगत निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय परतला मोक्षधाम में कराया गया है।
8 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे
जिले में लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में पहले से संक्रमित 8 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।