कोरोना ब्लास्ट..४४ नए पॉजिटिव मिले, १५ नेगेटिव
छिंदवाड़ा कोरोना ब्लास्ट..४४ नए पॉजिटिव मिले, १५ नेगेटिव
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में शहर समेत जिले के ४४ मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में एक चिकित्सक भी शामिल है। बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमितों में से १५ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में १२, हर्रई में २, मोहखेड़ में ३, अमरवाड़ा में १, पांढुर्ना में ११ और सर्वाधिक १५ मरीज सौंसर में मिले है। शहरी क्षेत्र में मिले संक्रमितों में मेडिकल कॉले के एक डॉक्टर, साउथ सिविल लाइन में एक, खिरका मोहल्ला में एक बुजुर्ग महिला, परतला में एक युवक, शनिचरा बाजार में एक अधेड़ और गीतानगर के एक महिला और पुरुष समेत अन्य मरीज शामिल है। नए संक्रमितों को मिलाकर एक्टिव केस १२१ हो गए है।
जेल में बंदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध-
कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के चलते जिला जेल में बंदियों से मुलाकात पर आगामी ३१ मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। जेल अधीक्षक यजुवेेन्द्र वाघमारे ने बताया कि जेल विभाग से जारी आदेश के मुताबिक आगामी ३१ मार्च तक बंदियों से मुलाकात पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।